न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल खूबसूरती के नए-नए ट्रेंड्स हमें रोज़ देखने को मिलते हैं. ग्लैमरस वर्ल्ड में हर कोई चाहता है कि वह खुद को परफेक्ट दिखे, और इसके लिए लोग तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. लिप प्लंपिंग,यानी होठों को मोटा और आकर्षक बनाने का फंडा भी एक ऐसा ही ट्रेंड है, जो आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है. कुछ लोग इसके लिए महंगे लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग सर्जरी तक करवाने में संकोच नहीं करते. लेकिन हाल ही में दिल्ली की फेमस ब्यूटी इंफ्लुएंसर शुभांगी आनंद ने इस ट्रेंड को एक बिल्कुल नया मोड़ दिया है.
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर हाल ही में शुभांगी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह होठों को प्लंप करने के लिए हरी मिर्च का इस्तेमाल करती हैं. जी हां, आपने सही सुना! शुभांगी ने एक हरी मिर्च को काटकर उसे अपने होठों पर रगड़ा और फिर देखा, कैसे मिर्च का असर होठों को टेंशन से बाहर निकालता है और उन्हें फुल बनाता है. वीडियो में वह अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए लिप टिंट और ग्लॉसी लेयर भी लगाती हैं. शुभांगी ने वीडियो के कैप्शन में पूछा, "क्या आप इसे आजमाएंगे?" और यही सवाल अब सोशल मीडिया पर हर किसी के दिमाग में घूम रहा है.