झारखंडPosted at: अप्रैल 20, 2025 जैन धर्मावलंबी तीन साध्वी सड़क दुर्घटना में घायल, मेडिका में चल रहा इलाज
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के विकास विद्यालय के आगे रांची हजारीबाग सड़क पर जैन धर्मावलंबी साध्वी के तीन माताजी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. सभी को गंभीर अवस्था में मेडिका में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची हजारीबाग सड़क से उक्त माताजी का समूह पैदल खाली पैर भ्रमण करते हुए जबलपुर से छत्तीसगढ़, फिर वहां से पारसनाथ पहाड़ी की ओर जा रहे थे. उनके साथ अन्य सहयोगी भी साथ जा रहे थे. जैसे है उनका समूह विकास विद्यालय के समीप पहुंचा, तेज गति से अनियंतित कार उन्हें पीछे से धक्का मार दिया. जिससे वे सड़क पर ही गिर गए और कार फरार हो गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजीव कुमार व सअनि अंजय चंद्रवंशी ने घटनास्थल पर जाकर उक्त माताजी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मेडिका पहुंचाया.