न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कई बार हम अपने शरीर में हो रहे छोटी-मोटी परेशानियों को नजरअंदाज कर देते है. लेकिन यह छोटी सी परेशानी कब बहुत बड़ी बन जाए इसका कोई ठिकाना नहीं. ऐसे ही एक महिला ने अपने गले के दर्द को इग्नोर कर रही थी. लेकिन जब उसे डॉक्टर ने सच बताया तब उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. आइए इस खबर में हम आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
कहां की है मामला?
यह मामला अमेरिका के इलिनॉइस की है. जो महिला गले के दर्द से जूझ रही थी उसका नाम कातेलिन येत्स है. वह अपने गले के दर्द और सूजन के दिक्कत को लेकर डॉक्टर पास पहुंची. यहां डॉक्टर ने उसे कुछ ऐसा बताया, जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए. उस महिला को लग रहा था कि उसके गले में इंफेक्शन है. लेकिन जब उसे सच पता चलता है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है.
गले के दर्द में छुपी थी खुशखबरी
इस मामले में महिला ने बताया कि वह 1 अप्रैल को अपने इस गले के दर्द की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास गई थी. डॉक्टर ने जब उसे चेक किया तो उसे एक्स-रे की सलाह दी. एक्स-रे में रेडिएशन का खतरा होता है तो इस इसलिए फिर डॉक्टर ने उसे प्रेगनेंसी टेस्ट करने की सलाह दी. जब उसने प्रेगनेंसी टेस्ट किया तब वह पॉजिटिव आया. इसके साथ ही उस महिला का एचसीजी लेवल बहुत हाई था. इसका मतलब यह है कि उसके गर्भ में एक से ज्यादा बच्चे है.
महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म
गौरतलब हो कि कातेलिन येत्स 1 अप्रैल को अस्पताल गई थी. इस कारण से उसे ऐसा लगा की उसे अप्रैल फूल बनाया गया है. लेकिन उसमे प्रेगनेंसी के बाकी लक्षण भी दिखने लगे. इसके बाद करीब 20 हफ़्तों के बाद उस महिला की समस्या काफी बढ़ गई. उसके लिवर,किडनी में समस्या आने लगे. इसके साथ ब्लड प्रेशर, सांस लेने में दिक्कत हप रही थी. येत्स ने 28 हफ्ते और 4 दिन के बाद येत्स ने सी सेक्शन के जरिए 4 बच्चों को जन्म दिया और चारों बिलकुल स्वस्थ थे.