न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में एक गंभीर सोशल मीडिया विवाद ने दो परिवारों के बीच दुश्मनी को एक नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया है. यह मामला तब सामने आया जब एक गांव की किशोरी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और वह भी अश्लील रूप में एडिट कर. इस पर आरोपी पक्ष ने बदला लेने के लिए किशोरी के परिवार की बहन का वीडियो एडिट करके वायरल कर दिया. अब यह मामला थाने तक पहुंच चुका है, लेकिन पुलिस कार्रवाई में देरी हो रही है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित किशोरी के मामा ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनकी भांजी ने अपनी एक सामान्य फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. आरोपी ने इसे चुपके से डाउनलोड किया और अश्लील तरीके से एडिट कर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. इस वीडियो के बाद न सिर्फ किशोरी बल्कि पूरे परिवार की बदनामी हो रही थी. जब 12 जून को पीड़ित पक्ष ने आरोपी के घर जाकर इसकी शिकायत की, तो वे गाली-गलौज का सामना करते हुए धमकियां भी पाई, और यहां तक कि आरोपित ने धमकी दी कि अगर शिकायत की तो फोटो और वायरल कर दी जाएगी.
मामला यहीं नहीं रुका. किशोरी के परिवार ने भी बदले की भावना से आरोपी पक्ष की एक किशोरी का फोटो एडिट करके वायरल कर दिया. अब दोनों पक्षों के बीच सोशल मीडिया पर यह विवाद और भी गहरा गया. 14 जून को जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे, तो पुलिस ने एक पक्ष को जनसुनवाई की लाल पर्ची देकर भेज दिया, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसके बावजूद, दूसरे पक्ष ने 17 जून को पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद आईटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में आरोपी पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.
यह भी पढ़े: ऐसी होती है Super Rich लोगों की Secret Party, केवल इन लड़कियों की होती है एंट्री, जानें कैसा होता है अंदर का माहोल