न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तुलसी विवाह हर साल कार्तिक शुक्ल द्वादशी को कराया जाता है. इस साल 13 नवंबर (बुधवार) को तुलसी विवाह कराया जाएगा. सनातन धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप कौन से उपाय करने से आपको धन लाभ होगा.
क्या आपको अपत है कि तुलसी के जड़ो का एक विधेश उपाय होता है. तुलसी के जड़ आपके घर से आर्थिक तंगी और गरीबी को दूर रखता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप अपने घर के देहलीज पर तुलसी के जड़ों को बांध देते है तो इससे दरिद्रता का नाश हो जाता है. अगर आप ऐसा करते है तो आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. यह उपाय आपके घर में धन के आवक तो बनाए रखता है. यह घर के सदस्यों को हमेशा कर्ज मुक्त रखता है. इससे आपके घर से दरिद्रता कोसो दूर रहती है.
मां लक्ष्मी कभी बी एक स्तन पर नहीं रहती है, क्योंकि उनका मन चंचल रहता है. लेकिन अगर आप यह उपाय करते है तो यह आपको घर में लक्ष्मी को रोककर रखती है.
जड़ को कैसे बांधे?
तुलसी के जड़ को एक लाल कपड़े में अक्षत के साथ बांधे दे. इसके बाद आप उसे घर के मुख्य दरवाजे में बांध दे.
अन्य उपाय
आप अगर चाहे तो अपने घर के मुख्य द्वार पर मंगल प्रतीक स्वस्तिक का चिह्न बना सकते है या देवी लक्ष्मी के शुभ चरण भी लगा सकते है.