झारखंड » देवघरPosted at: जनवरी 13, 2025 मकर संक्रांति कल, मधुपुर में तिलकुट बाजार सजकर तैयार
न्यूज़11 भारत
मधुपुर/डेस्क: मकर संक्राति कल है, जिसको लेकर मधुपुर में तिलकूट व तिल गुड़ से बनी लड्डुओ का बाजार सज कर तैयार है,और लोग इसकी खरीददारी कर रहे हैं. हालांकि तिलकूट विक्रेताओं ने बताया कि तिल गुड़ चीनी आदि का बाजार मूल्य काफी बढ़ गया है बावजूद इसके लोगो में तिलकूट व अन्य सामग्रियो की खरीददारी में रूची देखी जा रही है. बता दें कि मकर संक्राति पर प्रातः स्नान कर दही चूड़ा व तिल गुड़ से बनी सामग्री खाने की परंपरा रही हैं.