न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क:शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देश की सियासत गरमा गई है. आज केजरीवाल की पीएमएलए कोर्ट में पेशी हुई है जिसके बाद केजरीवाल को 6 दिनों की ED रिमांड पर भेज दिए गया है.
केजरीवाल ने वापस ली सुप्रीम कोर्ट से याचिका
सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली है. अभिषेक मनु सिंघवी ने यह जानकारी जस्टिस संजीव खन्ना के सामने कही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में हम अपनी बात निचली अदालत में रखेंगे. अब सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल मामले की सुनवाई नही होगी.
आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ईडी ने लगातार 9 बार मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किए थे. लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. इसपर ईडी के अधिकारी 10वां समन देने के लिए गुरुवार शाम को सीएम केजरीवाल के घर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने उन्हें 10वां समन दिया. और करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था.