न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी रिमांड का आज रविवार (4 फरवरी) को दूसरा दिन है आज ईडी के अधिकारी फिर से उनसे जमीन घोटाला से जुड़े मामले में पूछताछ कर रहे हैं बता दें, इससे पहले शनिवार (3 फरवरी) को ईडी के अधिकारियों ने हेमंत सोरेन से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान ईडी ने उनसे मामले से संबंधित कई सवाल पूछे लेकिन हेमंत उसका सही से जवाब नहीं दे सकें.
3 सदस्यीय टीम ने किया हेमंत सोरेन का रूटीन जांच
डॉ हरीश चंद्रा की तीन सदस्यीय मेडिकल टीम ने ईडी रिमांड के दूसरे दिन 4 फरवरी को ईडी कार्यालय में हेमंत सोरेन का रूटीन जांच किया.
जानकारी के लिए बता दें, जमीन घोटला से जुड़े मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था. इससे पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के समक्ष अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. वहीं इसके बाद अगले दिन 1 फरवरी को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में ईडी ने पेश किया था इस दौरान उन्होंने मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट से 10 दिनों के रिमांड की मांग की थी. हालांकि 1 फरवरी को हेमंत की पेशी और कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा और हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया था. इसके बाद 2 फरवरी को कोर्ट ने हेमंत सोरेन को पांच दिनों के ईडी रिमांड पर भेजा. इस वक्त हेमंत सोरेन ईडी के पांच दिनों के रिमांड पर है जिसकी अवधि कल यानी 3 फरवरी (शनिवार) से शुरू हो चुकी है. जो अगले पांच दिनों तक चलेगी.