न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज (1 अप्रैल) को शहर में सरहुल को लेकर धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है. राजधानी में आज (1 अप्रैल) को सरहुल की शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके कारण प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट में सिर्फ जुलूस में शामिल हुए वाहनों का ही प्रवेश होगा.
बता दें कि सरहुल की शोभायात्रा के दौरान आज दोपहर 1 बजे से जुलूस खत्म होने तक निजी और यात्री वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. वहीं, शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. इस अवधि में सभी बड़े वाहन राजधानी के बाहर रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.
इन इलाकों में दोपहर 1 बजे से बाधित रहेगी बिजली
आज 1 अप्रैल को रांची में सरहुल जुलूस को लेकर बिजली बाधित रहेगी. दोपहर एक बजे से लेकर जुलूस के समापन तक बिजली बाधित रहेगी. हरमू , किशोरगंज, रातू रोड कैसे इलाके ज्यादा प्रभावित रहेंगे. वहीं अशोक नगर समेट अन्य कई इलाकों में प्रभाव कम रहेगा.
असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर रखी जाएंगी कड़ी नजर
वहीं, सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने सख्त निर्देश दिए हैं. इस दौरान असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जाएंगी. झारखंड पुलिस ने राज्यवासियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. प्रशासन ने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव-
इन रास्तों पर लगेगी रोक
-एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा.
-सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे और उसी जगह से अन्य मार्गो पर जा सकेंगे.
-जाकिर हुसैन पार्क से कमिशनर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
-पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिशनर चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
-अपर बाजार से शहीद चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
-चडरी तालब से अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का पचिालन वर्जित रहेगा.
-थरपखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
-पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड (मेन रोड) की तरफ आने वाले सामान्य वाहनो का परिचालन वर्जित रहेगा.
चर्च रोड से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
उल हाउस के पास मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनें का परिचालन वर्जित रहेगा.
कर्बला चौक से रतन पीपी की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का पचिालन वर्जित रहेगा.
पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनो का परिचालन वर्जित रहेगा.
राजेंद्र चौक से ओभरब्रीज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर परिचालन बंद रहेगा.
बहुबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहुबाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा और वहां से चुटिया थाना मार्ग से परिचालित होंगे.
पिस्का मोड से रातु रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा.
शहर के अन्य मार्गो में सरहुल शोभा यात्रा के अवसर पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा.