न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 14 मई यानी आज ग्रहों के राजा सूर्य शाम 5:41 पर अपनी राशि बदलने वाले हैं. आज से वृषभ राशि में सूर्य गोचर करेंगे. सूर्य देव को ज्योतिष शास्त्र में उच्च पद, मान-सम्मान और नेतृत्व क्षमता का कारक माना जाता है. बता दें कि कुछ राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का वृषभ राशि में गोचर शानदार रहने वाला है. इससे कुछ राशियों की सोई किस्मत जागने वाली है. तो आइये जानते है कि सूर्य देव किन राशियों की चमकाने वालें है.
मेष(Aries)
बता दें कि मेष राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है. मेष राशि वाले लोग व्यापार में खूब मुनाफा कमाएंगे. साथ ही धन-समृद्धि का लाभ होगा. आप अपने हर काम में सूर्य देव की कृपा से सफल होंगे. साथ ही आपकी नौकरी में तरक्की के योग भी बनेंगे. कुछ लोगों को उनके क्षेत्र में प्रमोशन भी मिल सकता है. आपकी एक से अधिक स्रोतों से कमाई होने की भी संभावना है. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति को भी सूर्य का यह गोचर करेगा. विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं.
वृषभ
वहीं वृषभ राशि के लोगों के लिए भी सूर्य का गोचर बेहद शानदार रहेगा. समाज में आपका खूब मान-सम्मान बढ़ेगा. सूर्य की कृपा से आपकी सेहत में भी पहले से सुधार आएगा. साथ ही कुछ लोगों को विदेश से नौकरी का ऑफर भी आ सकता है. परिवार के प्रति आपका लगाव बढ़ेगा. वहीं छात्रों को इस सूर्य गोचर से विशेष लाभ होगा. कड़ी मेहनत कर रहे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की संभावना है. छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इस राशि के कुछ लोग कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं.
कर्क
कर्क राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. इस राशि के लोगों को उनके कार्यक्षेत्र में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे. परिवार के लोगों का पूरा साथ मिलेगा. वहीं अधिकारियों से संपर्क का लाभ मिलेगा. वहीं जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता और मजबूत होगा मजबूत होगा. वहीं इस राशि के लोगों के अपने पिता के साथ संबंध ठीक होंगे.आपकी आमदनी में कई गुना वृद्धि होगी. जो लोग कोई व्यवसाय करते हैं, उन्हें अच्छा आर्थिक लाभ होने की संभावना है.