न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: होली का पर्व समाप्त हो गया है. और ऐसे में अब दूसरे राज्य में रहने वाले की वापसी हो रही है. तो ऐसे उन सभी यात्रियों के लिए ये खबर है बेहद जरुरी. इसी बीच में हम आपको बता रहे हैं रांची से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की ताजा अपडेट. जिसे आपको यात्रा में आसानी होगी और आप अपनी सीट बुक कर सकें.
रांची से मुंबई की और जाने वाली ट्रेनों की सूची
1. हटिया मुंबई सुपरफास्ट (HTE LTT EXP 12812)
2. रांची लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (18609 RNC LTT EXP)
बता दें, रांची से मुंबई की तरफ जाने वाली 2 साप्ताहिक ट्रेनें चलती है. जिस में से हटिया मुंबई सुपरफास्ट शुक्रवार और शनिवार को चलती है. जबकि रांची लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (Ranchi Lokmanya Tilak Express) केवल 1 दिन बुधवार को परिचालित होती है. क्योंकि की यह त्योहारी मौसम है साथ ही ट्रेनों की मात्रा भी कम है, इसलिए यात्रा के लिए सीट मिलने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. आपकी सुविधा के लिए हम 28 मार्च से 31 मार्च तक जिन तारीखों पर ये ट्रेनें संचालित होती है.
29 MARCH
30 MARCH