झारखंडPosted at: जुलाई 06, 2024 Train News: किऊल-जसीडीह के बीच 9 जुलाई तक नहीं चलेंगी यह ट्रेन, जाने डिटेल्स
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः अगर आप किऊल-जसीडीह रेलवे मार्ग पर यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. बता दें कि किऊल-जसीडीह रेलवे अगले कुछ दिनों तक पूरी तरह संचालित नहीं रहेगा. ऐसे में आपको यात्रा के दौरान काफी देर इंतजार करना पड़ सकता है या आपको रास्ते में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे द्वारा जसीडीह-किऊल रेलखंड का परिचालन अगले कुछ दिनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
किऊल-जसीडीह रेलवे मार्ग में फिलहाल ट्रैक की मरम्मत की जा रही है. रेलवे इस मार्ग को कई बार बंद चुका है. मुख्य लाइन पर ट्रैक रखरखाव कार्य को लेकर रेलवे एक बार फिर 5 से 9 जुलाई तक आसनसोल खंड में जजाह और जसीडीह के बीच ट्रेन परिचालन तीन घंटे तक बंद रखेगा. इस अवधि में दोपहर 1:30 बजे से यातायात प्रतिबंधित रहेगा. ट्रेन संख्या 03675/03676 और आसनसोल-जज्जा-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से 9 जुलाई तक जसीडीह स्टेशन पर अस्थायी रूप से रुकेगी.