न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्योहार रक्षाबंधन होता है. इस त्योहार में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लेती है. लेकिन रक्षाबंधन में हर बार की तरह इस बार भी ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. अगर आप भी रक्षाबंधन में घर जाना चाहते है लेकिन टिकट नहीं मिल रही है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से तत्काल टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
ऐसे करें बुक
1. आप सबसे पहले मोबाइल में IRCTC एप डाउनलोड कर लें.
2. अब आप इसमें लॉगिन करना होगा.
3. इसके बाद आपको माय अकांउट सेक्शन में जाना होगा.
4. अब माय प्रोफाइल पर क्लिक कर माय मास्टर लिस्ट में जाकर अपना नाम, उम्र, लिंग इत्यादि जानकारी भर दें
5. बता दें कि मास्टर लिस्ट में आपने जो नाम भरा है वो आपके IRCTC अकांउट में सेव हो जाएगा. इसका फायदा यह होगा कि आपको तत्काल टिकट बुकिंग करते समय जानकारी नहीं भरनी होगी.
5 मिनट पहले कर लें लॉगिन
इसके बाद आपको यह तय करना होगा कि आपको तत्काल टिकट किस श्रेणी में चाहिए. जैसे कि अगर आपको एसी टिकट को बुक करना है और एसी बुकिंग की टाइमिंग सुबह 10 बजे हैं तो आपको 5 मिनट पहले ही एप को लॉगिन कर लेना है. फिर 10 बजते ही आप बुकिंग पर क्लिक करें. इसके बाद बुकिंग विंडो खुल जाएगी. अब आपके पास पेमेंट ऑप्शन दिखेगा. अब यहां भुगतान कर दें. इसके बाद आपके डिस्पले पर PNR नंबर और बोगी नंबर आ जाएगा.