बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त भयमुक्त, कदाचारमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर मतदान कर्मी के रुप में विभिन्न पदाधिकारी/ कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. निर्वाचन प्रक्रिया को त्रुटि रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कोषांग द्वारा आज दिनांक 3.11.2024 को एनआर प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला में 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी के रूप में कुल 187 पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण दिया गया.
एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला में मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण लेने की सलाह दी. उन्होंने कहाँ की प्रशिक्षण क्रम में बताई जा रहे हैं विभिन्न बिंदुओं को अच्छे से सुने और समझे ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की भूल या गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे. साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर दिए जा रहे प्रशिक्षण का पालन करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी मतदान कर्मियों की दुविधाओं को भी दूर किया. तथा प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कर्मियों को शोकॉज करने के निर्देश दिए.