न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखकर लाल किला और उसके आसपास के साथ ही पूरी राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लाल किला का समारोह का समय सुबह पौने सात बजे से नौ बजे तक है, जिसमें लाल किला के नज़दीक से ट्रेनों का आना जाना बंद होगा. इसके साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग भी बंद किया जाएगा. पुरानी दिल्ली, साहिबगंज, गाजियाबाद, और अन्य ट्रेनों को 15 अगस्त के दिन निरस्त कर दी गयी है. उस दिन कई ट्रेनों का मार्ग में बदलाव किया जायेगा.
यहां देखें, किन ट्रेनों के मार्ग को बदला जायेगा:
खुर्जा-शकूरबस्ती विशेष (04091), बुलंदशहर-तिलक ब्रिज विशेष (04339), साहिबाबाद-तिलक ब्रिज परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। लालगढ़- डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15910), जम्मू तवी-टाटानगर मूरी एक्सप्रेस (18102), बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ( 12324), सहारनपुर- पुरानी दिल्ली विशेष (04404) व पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद विशेष (04946) को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा.
ट्रेनों के समय में भी उल्ट फेर:
पुरानी दिल्ली -कोटद्वार सिद्धबली जनशताब्दी (12038) पुरानी दिल्ली से सुबह नौ बजे चलेगी, पुरानी दिल्ली- अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15484) सुबह 08.50 प्रस्थान करेगी जबकि पुरानी दिल्ली-सहारनपुर विशेष (04401) सुबह 9.10 बजे रवाना होगी. आजमगढ़- पुरानी दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस (12225) आजमगढ़ 14 अगस्त को निर्धारित समय से 90 मिनट देर रहेगी. और देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस (14042) देहरादून से 70 मिनट देर रवाना होगी.
निरस्त में शामिल ट्रेनों :
अलीगढ़- पुरानी दिल्ली विशेष (04931) गाजियाबाद में और सहारनपुर-शामली-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन ( 01622) में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. वापसी के शामली से पुरानी दिल्ली के लिए 04402 नंबर की ट्रेन का इस्तेमाल किया जायेगा.
ये भी देखें : 55 अरब रुपये मिले अयोध्या राम मंदिर को दान, जानिए विदेशों से कितना मिला धन