झारखंडPosted at: अप्रैल 24, 2025 1 केवी बसारटोली फीडर में पेड़ की डालियों की छंटाई, 25 अप्रैल को रांची के इन इलाकों को गुल रहेगी बिजली
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 25 अप्रैल को विद्युत शक्ति उपकेंद्र पॉलीटेक्निक से निकलने वाली 11 केवी बसारटोली फीडर में पेड़ की डालियों की छंटाई की जाएगी. इस कारण इस फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 08.00 बजे से 9.30 बजे तक बाधित रहेगी. इस दौरान गुंगूरटोली, सीरमटोली, बिगबाजार, सुजाता चौक, रेडिशन ब्लू इत्यादि क्षेत्र की बिजली बाधित रहेगी. संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वो अपने बिजली से जुड़े आवश्यक कार्य को समय से पूर्व कर लें.