राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
चैनपुर/डेस्क: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में दिवंगत पूर्व विधायक बैरागी उरांव की याद में एक शोक सभा आयोजित की गई. इस सभा में कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. पूर्व मंत्री बन्धु तिर्की और झारखंड राज्य कृषि विपणन पार्षद इरविंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन धारण किया. इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चैतु उरांव, राजेश रोशन तिर्की, अल्बर्ट तिग्गा, रघुनंदन प्रसाद, बिमल किशोर एक्का सहित अन्य नेताओं ने भी अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं. बन्धु तिर्की ने दिवंगत विधायक के परिवार से बात की और उन्हें किसी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया.तिर्की ने बैरागी उरांव के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे तीन बार विधायक रह चुके हैं और उन्होंने गुमला जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने यह भी बताया कि उरांव का निधन पार्टी और व्यक्तिगत रूप से उनके लिए एक बड़ा नुकसान है. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि दिवंगत विधायक की आत्मा को शांति मिले.तिर्की ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को दिवंगत बैरागी उरांव के मार्गदर्शन पर चलना चाहिए, ताकि चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिले. यह सभा स्थानीय राजनीतिक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था, जिसमें उरांव के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को याद किया गया. परिजनों से कहा कि मैं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को पूर्व विधायक के घर बहुत जल्द लाऊंगा.