Friday, Sep 20 2024 | Time 05:21 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


जंगली हाथियों के आतंक से परेशान जारी प्रखंड की सैकड़ों महिलाओं ने किया चैनपुर वन विभाग में धरना प्रदर्शन

जंगली हाथियों के आतंक से परेशान जारी प्रखंड की सैकड़ों महिलाओं ने किया चैनपुर वन विभाग में धरना प्रदर्शन

राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत


गुमला/डेस्क: जंगली हाथियों के द्वारा जारी प्रखंड क्षेत्र में लगातार उत्पात मचाने को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला चैनपुर अनुमंडल के जारी प्रखंड के विभिन्न गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने चैनपुर वन विभाग का धरना-प्रदर्शन हुए जल्द से जल्द क्षेत्र से हाथियों को बाहर खदेड़ने और पिड़ित किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. महिलाओं का कहना है कि हम हर दिन डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

 

आए दिन हाथियों का झुंड गांव में आकर फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अभी तक बहुत से घरों और फसलों को हाथी नुकसान पंहुचा चुके हैं. जिसका अभी तक पिड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिला है और न ही वन विभाग के द्वारा हाथियों को खदेडे़ने का प्रयास किया जा रहा हैं. पहले सिर्फ एक हाथी का तांडव इस क्षेत्र में था अब पांच जंगली हाथियों का आतंक इस क्षेत्र में हैं. गांव में बच्चे, बूढ़े महिलाएं सभी रतजगा करने को मजबूर है खेत में लगे मक्के एवं धान की फसल को बरबाद कर रहे हैं. इधर महिलाओं ने वन विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द जंगली हाथियों को नहीं खदेड़ा गया और पिड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिलता हैं. तो हमलोग सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे इधर पूरे मामले पर प्रभारी वनपाल बुधदेव बड़ाईक ने कहा कि इस मामले में हमने डीएफओ को सूचना कर दी है जल्द ही पिड़ित किसानों को मुआवजा की राशि का वितरण किया जाएगा.





 

वहीं क्षेत्र से जंगली हाथियों को भगाने के लिए सभी प्रभावित गांवों में मशाल, मोबील का वितरण किया जाएगा वहीं हाथी भगाओ दस्ता की टीम भी गांव में पंहुच कर हाथियों को खदेडे़ने का काम करेगी. इधर मामले की सूचना पर चैनपुर जिप सदस्य मेरी लकड़ा भी मौके पर पहुंची और फोन पर डीएफओ से बात कर जल्द मुआवजा वितरण करने एवं हाथियों को क्षेत्र से बाहर खदेड़ने की बात कही और हाथी प्रभावित गांवों में मशाल, टार्च एवं पटाखे वितरण करने की भी बात कही.

 

इस मौके पर जारी प्रखंड क्षेत्र के चटकपुर, रेंगारी, श्रीनगर सहित विभिन्न गांवों की सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीकसने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे और शहर को सुरक्षित बनाएंगे.

 
अधिक खबरें
चांडिल में 4.10 करोड़ की लागत से होने वाले सड़क निर्माण का भूमिपूजन
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:33 PM

विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धुनाबुरु आईटीआई से जरकेबेड़ा भाया नयाडीह मुनका नाली तक 4.18 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण किया। सड़क निर्माण की लागत 4 करोड़ 10 लाख रुपये है।

हजारीबाग के रेवाली गांव में बिजली संकट से ग्रामीणों का आक्रोश
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:22 AM

पिछले 30 दिनों से बिजली संकट का सामना कर रहे रेवाली गांव के ग्रामीणों ने आज हजारीबाग बिजली विभाग के जीएम दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें हजारीबाग के लोहसिंहना फीडर से बिजली मिलती थी, लेकिन हाल में कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव के नए पावर ग्रिड से सप्लाई शुरू होने के बाद से स्थिति खराब हो गई है।

लातेहार में चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:15 PM

जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक एक पाली में किया गया

चांडिल सुवर्णरेखा परियोजना आपदा प्रबंधन की बैठक में स्थानीय विधायक एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी का निर्देश पालन नहीं किया -सारथी महतो
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:34 PM

चांडिल डैम के जलस्तर में वृद्धि के बाद 50 से अधिक गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस विषय पर ईचागढ़ की पूर्व विधायक दिवंगत साधुचरण महतो की पत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सारथी महतो ने चांडिल के जयदा में आयोजित प्रेस वार्ता में गंभीर आरोप लगाए।

जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:32 PM

चांडिल के ईचागढ़ प्रखंड के कुईडीह गांव में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय ने जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए