न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक हादसा, दो कहानियां- एक दर्द की, दूसरी शर्म की! भोपाल के बिलखिरिया थान क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे ने इंसानियत को आईना दिखा दिया हैं. हादसे में जहां एक सरसों तेल से भरा ट्रक पलटने से क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं वहां मौजूद लोगों ने मदद करने की बजाय गिरे हुए सरसों तेल के पीपे लूटने शुरू कर दिए.
यह घटना शुक्रवार सुबह की हैं. सरसों तेल से भरा ट्रक राजस्थान से नागपुर जा रहा था. बिलखिरिया के पास ड्राइवर को झपकी आने से ट्रक सामने खड़े डंपर से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. क्लीनर अंदर फंसा रहा और वहीं तड़पते हुए उसकी मौत हो गई. ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिस वक्त ट्रक पलटा, लोग मौके पर जुटे तो जरुर लेकिन मदद के लिए नहीं बल्कि सरसों तेल के पीपे लूटने के लिए. लोगों ने अपने-अपने दोपहिया और चौपहिया वाहनों में तेल भरना शुरू कर दिया. कुछ तो हद पार करते हुए एक-दूसरे से छीना-झपटी भी करते दिखे. हैरानी की बात यह रही कि इतने लोग मौजूद होने के बावजूद किसी ने भी न तो क्लीनर को बचाने की कोशिश की, न ही एम्बुलेंस या पुलिस को सूचना दी. भीड़ के पास मोबाइल था पर कॉल करने के लिए नहीं बल्कि वीडियो बनाने के लिए. कुछ समय बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया और क्लीनर के शव को बाहर निकाला गया. घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.