न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: 10 से 13 जनवरी 2025 तक आयोजित 6वां पैरा सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखण्ड के तीरंदाजों ने 8 सिल्वर व 3 कांस्य पदक सहित कुल 11पदक जीत कर झारखण्ड का नाम रोशन किया है. उदीयमान महिला तीरंदाज तुलसी करोवा ने झारखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडियन राउण्ड 50 मीटर दूरी में सिल्वर मेडल, 30 मीटर दूरी में सिल्वर मेडल एवं व्यक्तिगत ऑलम्पिक राउण्ड में 50 मीटर में सिल्वर मेडल एवं मिक्स टीम इवेंट्स में सिल्वर मेडल व टीम इवेंट्स में ब्रोंन्ज मेडल सहित तुलसी करोवा ने कुल 5 पदक जीता. तुलसी करोवा का अबतक यह तीसरी बार पैरा सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. तुलसी करोवा ने वर्ष 2016 जुलाई माह से कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय,तांतनगर से तीरंदाजी का गुर एवं प्रशिक्षण तीरंदाजी प्रशिक्षक महर्षि महेन्द्र सिंकू से प्राप्त कि है तथा वर्तमान में तुलसी तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र, सिकुरसाई चाईबासा में अभ्यास कर रही है.
तांतनगर-प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम- बनासंजु, पंचायत - पुरूइयां की रहने वाली है. करोवा टाटा कॉलेज, चाईबासा में प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है.
नोवामुन्डी प्रखण्ड के अन्तर्गत ग्राम - दुधबिला, पंचायत- दुधबिला के नवोदित तीरंदाज सुश्री गोरवारी केराई ने पहली बार झारखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 6वां पैरा सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में टीम ईवेंट में झारखण्ड को ब्रोंज मेडल दिलाया है. गोरवारी केराई कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नोवामुन्डी कक्षा सातवाँ का नियमित छात्रा है.
विजय सुन्डी ने रिकर्व राउण्ड पुरुष वर्ग झारखण्ड की झोली में 2 पदक डाला
आधुनिक धनुष (रिकर्व राउण्ड डिवीजन) में विजय सुन्डी ने झारखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए डबल 70 मीटर दूरी में सिल्वर मेडल व मिक्स टीम ईवेंट में ब्रोंन्ज मेडल दिलाया. विजय सुन्डी वर्ष 2017 सिकन्दराबाद में आयोजित पैरा सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता से मेडल जीतने का सिलसिला अबतक जारी रखा है. ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में एस.आर.रूंगटा परिवार, चाईबासा की ओर से आधुनिक धनुष (रिकर्व बो) प्रोबाइड किया गया था तब से रिकर्व राउण्ड में झारखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व आधुनिक धनुष रिकर्व राउण्ड डिवीजन से कई मेजर प्रतियोगिता में इंडिया टीम के लिए ट्रायल दे चुके हैं. ज्ञात हो कि विजय सुन्डी ने वर्ष 2024 पैरा ऑलम्पिक के लिए इंडिया टीम सेलेक्शन ट्रायल में तीसरा रैंक हासिल हुआ था. उसके बावजूद भी फेडरेशन ने सुन्डी को इंडिया टीम में शामिल नहीं किया एवं फेडरेशन ने अपने ही रूल के खिलाफ टीम का गठन किया.
विजय सुन्डी ने जयपुर में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के पुरूष रिकर्व राउण्ड में ऑवर ऑल इंडिया में दूसरा रैंक हासिल किया.झारखण्ड के सबसे कम उम्र के तीरंदाज अश्विन बारी 11वर्ष ग्राम - बामेबासा टोला -रतंगोय प्रखण्ड- टोंटो ने पैरा सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया. झारखण्ड टीम के प्रशिक्षक के रूप में महर्षि महेन्द्र सिंकू एवं मैनेजर के रूप में जानो पुरती सिंकू को पश्चिमी सिंहभूम जिला से शामिल किया गया था.
विजेता तीरंदाजों एवं प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देने में पश्चिमी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम जिला तीरंदाजी संघ, चाईबासा के अध्यक्ष सिद्धार्थ पाड़ेया, तीरंदाजी प्रशिक्षक महर्षि महेन्द्र सिंकू, उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुईया, सुशील कुमार सिंकू, कोषाध्यक्ष सुमित बालमुचु, संयुक्त सचिव ललिता लुगुन, सुभाष जोंको, वीरसिंह पुरती, स्नेहलता डांहगा, सुधीर पाट पिंगुवा,शैलेन्द्र सावैयां एवं तुरतुंग तीरंदाजी केन्द्र के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाड़ेया, तेज नारायण देवगम, सीता पाड़ेया, हिरावती देवगम, समाजसेवी बासमती बिरूवा,सुप्रभात कुसुम देवगम, तीरंदाजी प्रशिक्षक गंगाधर नाग, रमेश जेराई, शीतल जारिका, योगेन्द्र हेस्सा एवं विजय धानवा ने विजेता तीरंदाजों एवं प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं.