न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: सदर थाना क्षेत्र के कोने में दो बाईक सवारों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में दोनों बाईक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से इन्हें लातेहार सदर अस्पताल लगा गया, जहां डॉक्टर हरिओम ने इनकी प्राथमिक इलाज किया और सभी चारों घायलों को बेहतर इलाज के लए रिम्स रेफर कर दिया. घायलों में एक का नाम संदीप उरांव (30 वर्ष) पिता सुकरू उरांव हैं, जो रोल पतरातू का रहने वाला है. वहीं दूसरी बाईक पर सवान तीन लोग सवार थे, जो नरेशगढ़ जा रहे था. इनमें बब्लू सिंह (35 वर्ष), पिता बिसराम सिंह मुड़हू, उपेंद्र कुमार (35 वर्ष) पिता रामवृक्ष सिंह, बालकिशुन सिंह (40 वर्ष) पिता विशराम सिंह है. ये सभी मुरू बरवाडीह प्रखंड के रहने वाले हैं.