प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से जारी एक आदेश के तहत प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं कार्यहित को देखते हुए बरवाडीह प्रखण्ड में कार्यरत Barefoot Technicians (BFT) को विभिन्न पंचायतों में आवंटित किया गया है.
आवंटित पंचायतों की सूची इस प्रकार है:
1. संजय कुमार राम – बेतला, पोखरीकला, लात, मोरवाईकला, केड़, छिपादोहर, हरातु, चुंगरू
2. राजेश्वर उराँव – (सूची में पंचायत विवरण अधूरा)
3. प्रीति देवी – खुरा, मंगरा, छेंछा
4. नवल किशोर प्रसाद – बरवाडीह, उकामाड़, केचकी, कुचिला
उनकी जिम्मेदारियाँ:
इन Barefoot Technicians को अपने-अपने पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही, उन्हें कनीय अभियंता के कार्यों में सहयोग, मापी करना, ले-आउट बनाना और योजनाओं को क्रियान्वित करने में योगदान देना होगा. पंचायत में रजिस्टर संधारित करने के साथ-साथ अबूआ आवास और सर्वजन पेंशन योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने में भी सहायता करनी होगी.
उक्त सभी Barefoot Technicians को निर्देश दिया गया है कि वे कनीय अभियंता और रोजगार सेवक से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने आवंटित पंचायतों में कार्य सुनिश्चित करें.