गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडूबी पंचायत अंतर्गत धूलियापारा गांव में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन किया गया. बी बी क्लब धूलियापारा के द्वारा इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि नव निर्वाचित विधायक समीर कुमार मोहंती उपस्थित हुए. कमिटी सदस्य ने नव निर्वाचित विधायक को अंग वस्त देकर सम्मानित किया. विधायक ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया. बताया गया की फुटबॉल टूर्नामेंट में पहला पुरस्कार सिगन गाजर फुटबॉल टीम को 20 हजार और ट्रॉफी, द्वितीय सोरेन फुटबॉल टीम को 15 हजार तथा तृतीय किस्कू फुटबॉल टीम 7 हजार और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विधायक समीर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा फुटबॉल खेल में असीम संभावनाएं हैं. खिलाड़ी नशे से दूर रहकर फुटबॉल खेल के प्रति अपना रुचि बढ़कर अच्छे तरीके से खेलें.
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, झारखंड आंदोलनकारी भित्ति सुंदन महतो, गोपन परिहारी, जितेंद्र ओझा, शिव शंकर बिशाल, राजेंद्र भद्र, अशोक सेन, पिंटू दत्त, राकेश दास, तरुण प्रधान, अर्जुन मुंडा आदि उपस्थित थे.