न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सदर प्रखंड अंतर्गत तामड़ा पंचायत में अघन पंचमी के मौके पर आयोजित होने वाली प्राचीन ऐतिहासिक दो दिवसीय जतरा मेला का शनिवार से शुरुआत होगी. दिन के 11:00 बजे मेले का उद्घाटन के पश्चात मेले का शुरुआत होगी जहां पर बिजली झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन बच्चों के लिए वाटर नाव, जंपिंग, मिकी माउस, सहित खिलौने, मिठाई बर्तन, कपड़े सहित अलग-अलग प्रकार के दूर-दूर से झारखंड के अलग-अलग जगह से आए हुए दुकान सज कर तैयार हो गईं है. समिति के अध्यक्ष कुबेर कैथवार ने बताया कि रविवार को भी भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा. वहीं रविवार रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें झारखंड के बड़े कलाकारों का आमंत्रित किया गया. उन्होंने जिले वासियों को इस पारंपरिक ऐतिहासिक प्राचीन मेले में आने की अपील की है.