न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मुंगेर जिला अंतर्गत सजुआ पंचायत के कुशहा पोखर के पास दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल का उद्घाटन प्रदेश राजद सचिव जितेंद्र सिंह ने किया.जानकारी के अनुसार, दंगल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, भागलपुर, खगड़िया, बंगाल, मुंगेर, बांका सहित कई जगह के पहलवानों ने भाग लिया हैं. इस प्रतियोगिता में सजुआ एवं छोटी कोरियन गांव के पहलवान अबोध पहलवान, राजू महाराणा, सुनील पहलवान, मोनू पहलवान, सोनू पहलवान, सुधीर पहलवान के दांव-पेंच ग्रामीणों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुंगेर के हेरू दियार के सुशील पहलवान ने अन्य पहलवानों को अपने दांव पेंच से पटकनिया देते शील्ड पर कब्जा जमा लिया. निर्णायक की भूमिका में फूलो पहलवान एवं अबोध पहलवान शामिल थे. पूर्व उपमुखिया सदानंद सिंह ने विजेता सहित अन्य पहलवानों को पुरस्कृत किया. दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए असरगंज तथा असरगंज के आस पास के इलाकों के लोग भी आए और कुश्ती के समय सभी ने तालियों के द्वारा पहलवानों का हौसला अफजाई भी किया. वहीं पहलवानों ने भी कुश्ती के अपने दांव पेंच से लोगों और आयोजकों का दिल जीत लिया.