न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मंगलवार देर शाम दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पहली घटना सरिया-बगोदर रोड पर दोन्दलो गांव के पास हुई, जहां सरिया से बगोदर की ओर जा रही एक बाइक को अज्ञात बोलेरो वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति बाल-बाल बच गया. मृतक युवक दोन्दलो गांव का रहने वाला बताया जा रहा हैं.
दूसरी घटना अटका जीटी रोड पर बैंक मोड़ के पास हुई. 70 वर्षीय राजकिशोर मंडल सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को बगोदर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया. हालांकि, अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.
तीसरी घटना बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा में हुई, जहां धनबाद से बगोदर लौटते समय जीटी रोड पर मरम्मत कार्य के कारण उबड़-खाबड़ सड़क पर एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बाइक सवार कुसमरजा निवासी समाजसेवी महेंद्र रमन और भेखलाल ठाकुर घायल हो गए. दोनों का इलाज स्थानीय स्तर पर जारी हैं.
घटनाओं की सूचना पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह बगोदर सीएचसी पहुंचे, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना. इन सड़क हादसों ने एक बार फिर क्षेत्र में यातायात सुरक्षा और सड़क मरम्मत कार्यों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उचित व्यवस्था करने और लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग की हैं.