रांची/डेस्क: आज (6 फरवरी) को झारखंड में पहला खेल और सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया हैं. जहां राज्यपाल संतोष गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर रांची विश्वविद्यालय के फर्स्ट स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कन्वोकेशन की शुरुआत की. इस दौरान उनके साथ हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन मनोहर टोप्पनो विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद है. इसके साथ ही आरयू (रांची विश्वविद्यालय) के फर्स्ट स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कन्वोकेशन का स्मारिका का विमोचन राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया.
11 को गोल्ड समेत कुल 156 मेडल दिए जाएंगे
इसमें नेशनल और स्टेट लेवल पर खेल और कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. राज्य में पहली बार हो रहे पहला आयोजित खेल और सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह में शामिल होनेवाले प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है. महिलाओं के लिये सफेद लाल पाढ साड़ी और पुरूषों के लिये सफेद शर्ट और ब्लू पैंट ड्रेस कोड रखा गया हैं. इस दीक्षांत समारोह कुल सत्र 2022-23 और 23-24 के लिए कुल 156 पदक दिये जायेंगे, जिसमें 11 स्वर्ण, 82 रजत तथा 63 कांस्य पदक खिलाड़ियों को दिये जायेंगे. यह समारोह सुबह 11 बजे से आर्यभट्ट सभागार में शुरू होगा. बता दें कि 1980 में आरयू में खेल विभाग की स्थापना के बाद यह पहला अवसर है कि रांची विश्वविद्यालय में खेल दीक्षांत समारोह हो रहा है.