देश-विदेशPosted at: अगस्त 11, 2024 15 हजार की जुर्माने का डर दिखा कर Cab Driver से डिमांड की थी 2 हजार रुपए , दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- गुरूग्राम में एक भ्रष्ट कॉन्सटेबल को रिश्वतखोरी के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार दोनो पुलिस वाले ने कैब के ड्राईवर से 1000 रुपए की रिश्वत ली थी. कैब ड्राइवर के द्वारा रिकार्ड किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि कैब ड्राइवर को नियमों के डर दिखाते हुए 15,000 का जुर्माने का डर दिखा रहा था और फिर एक हजार रुपए का रिश्वत भी ले लिया. पुलिस ने 2 हजार रुपए का रिश्वत की डिमांड की थी पर 1 हजार ले लिया यह 7 मिनट का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी को ससपेंड कर हिरासत में ले लिया गया है. यह वारदात पिछले साल जुलाई का है, सिविल लाइँस के थाने पर एक कैब ड्रआइवर को रोका गया और 15 हजार रुपए चालान की धमकी दे कर 2 हजार रुपए रिश्वत के रुप में मांगने लगा फिर ड्राईवर को एक हजार रुपए देना पड़ा था. घटना घटने के बाद ड्राईवर ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारी से की जिसके बाद इसपर तुरंत कार्रवाई की गई. इसके बाद पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने सुरेश कुमार और शेर सिंह दोनों को सस्पेंड कर ुनके खिलाफ थाने में निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई.