आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के ओड़गा ओपी पुलिस पर पत्थरबाजी कर घायल करने वाला दो पत्थरबाज पुलिस के हत्थे चढ़ा. सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड के ओड़गा में विगत 3 जनवरी को कुछ मुस्लिम परिवार के लोग अनई नदी से पिकनिक मना कर लौटे थे और इसके बाद नशे की हालत में आपस में झगड़ने लगे. पुलिस को जब इनके झगड़ा की सूचना मिली. तब पुलिस जवानों के साथ पेट्रोलिंग में निकले. जिसके बाद ओड़गा ओपी में पदस्थापित एइसआई प्रमोद कुमार ने इनका झगड़ा रोकन चाहा लेकिन पुलिस को देखते ही आपस में झगड़ रहे लोग पुलिस पर ही अचानक टूट पड़े. इसी बीच वहां झगड़ रहे मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिस पर पत्थर फेंकने लगे. जिससे एइसआई प्रमोद कुमार सहित कई पुलिस जवान घायल हो गए. इसके बाद पुलिस किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकली.
एसडीपीओ बैजू उरांव ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो महिला सहित 5 लोगों पर नामजद और 10 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज किया हैं. पुलिस ने अब तक इस मामले में दो नामजद अभियुक्त परवेज और अरमान मल्लिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. बाकी सभी की तलाश की जा रही हैं.