देश-विदेशPosted at: जून 28, 2024 चाचा को भतीजी से हुआ प्यार, शादी करने को थे तैयार, घरवाले नहीं माने तो उठाया खौफनाक कदम..

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के उरई से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां चाचा अपनी भतीजी के साथ प्रेम प्रसंग में था और दोनों ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. दोनों काफी दिनों से एक दूसरे से संपर्क में थे. शादी भी करना चाहते थे पर घर वालों ने विरोध करना शुरु कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया. ये घटना कोतवाली क्षेत्र बरदौली गांव की है. 22 साल के बेटे मनीष का अपने मामा के पास हमेशा आना जाना लगा रहता था. इसी दौरान मनीष के यहां रहने वाले चचेरे भाई की 19 वर्ष की बेटी से संपर्क बढ़ने लगा. यवती उरई में ही रहकर कोचिंग करने लग गई थी इसी से दोनों में संपर्क और गहरा होता चला गया. दोनों ने शादी करने को भी ठान ली थी पर परिवार वाले बीच में आ गए. वहीं बुधवार दोपहर को मनीष युवती को अपने साथ लेकर चला गया. उस दिन साथ रहने के बाद अगले दिन सुबह दोनों ने झांसी और कानपूर रेलट्रेक पर पहुंच कर ट्रेन के आगे लेट कर जान दे दी. ग्रमीणों ने शव को देख घर वालों को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है.