Thursday, Jan 9 2025 | Time 02:39 Hrs(IST)
झारखंड » लोहरदगा


अधेड़ को धक्का मार अनियंत्रित बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की रिम्स में इलाज के दौरान मौत

अधेड़ को धक्का मार अनियंत्रित बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की रिम्स में इलाज के दौरान मौत

न्यूज़11 भारत


लोहरदगा/डेस्क: कुडू स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के समीप शनिवार की शाम करीब सात बजे तेज रफ्तार बाइक पैदल चल रहे अधेड़ को धक्का मारने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कुडू सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां रिम्स में कुडू निवासी बुजुर्ग चमरा उरांव और हुदु गांव निवासी वर्षीय विकास उरांव की मौत हो गई.

 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार कुडू निवासी 65 वर्षीय चमरा उरांव अपने घर से जैसे ही बाहर रोड में निकले तीव्र गति से आरही एक पल्सर बाइक ने उन्हें ज़ोरदार धक्का मार दिया और सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे चमरा उरांव के साथ ही बाइक में सवार कैरो थाना क्षेत्र के हुदु गांव निवासी 30 वर्षीय विकास उरांव, पिता चरवा उरांव और कुडू थाना क्षेत्र के मकांदु निवासी 28 वर्षीय इजहार पावरिया पिता शफीक पावरिया भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को गंभीर अवस्था मे रिम्स रेफर किया गया था, जहां दो की मौत हो गई.

 

अधिक खबरें
यूथ करेज संस्थान ने कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा से की मुलाकात
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 7:26 PM

शुक्रवार को यूथ करेज चैरिटेबल ट्रस्ट ने कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा से मुलाकात की. विधायक सुरेश बैठा को टीम द्वारा किये गए कार्यो को बताते हुए एक नि: शुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू करने की बात रखी. जिस पर विधायक सुरेश कुमार बैठा ने एक एम्बुलेंस संस्थान को दान करने का आशवासन दिया. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कलीमुद्दीन उर्फ मदन, संस्थान के नौशाद खान, मोदस्सिर इमाम आदि मौजूद थे.

कुडू थाना के तत्कालीन ASI ने ली थी 1 हजार रुपए की रिश्वत, ACB की विशेष कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा
नवम्बर 28, 2024 | 28 Nov 2024 | 5:46 PM

लोहरदगा के कुडू थाना के तत्कालीन एएसआई सेवेयान सुरीन ने 1 हजार रुपए का रिश्वत लिया था. उन्हें ACB की विशेष कोर्ट ने 5 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है. शिकायतकर्ता मोहम्मद अब्दुल रशीद से दोषी एएसआई ने 1 हजार रुपए का रिश्वत लिया था.

लोहरदगा पुलिस ने चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन
अक्तूबर 26, 2024 | 26 Oct 2024 | 1:32 PM

लोहरदगा पुलिस ने चुनाव की तैयारी में जुट गई है. चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है. लोहरदगा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करने पर दिशा निर्देश दिया

राज्यपाल संतोष गंगवार ने लोहरदगा में ग्रामीणों से किया संवाद, विभिन्न योजनान्तर्गत परिसम्पत्तियों का वितरण
अगस्त 27, 2024 | 27 Aug 2024 | 4:27 AM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चीरी, लोहरदगा में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि देश की आज़ादी के इतने वर्षों के उपरांत भी ग्रामीण क्षेत्रों में जाने पर विभिन्न समस्याओं की जानकारी देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का विकास आवश्यक है. उन्होंने कहा कि एक समय था कि केंद्र से लोगों के विकास हेतु भेजे गये राशि का लाभ लाभुकों तक पूरा नहीं पहुंचता था. वर्तमान में प्रधानमंत्री लाभुकों के मध्य विभिन्न योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचा रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि देश के किसी भी व्यक्ति की मृत्यु भूख से न हो, इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है.

तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत
अगस्त 26, 2024 | 26 Aug 2024 | 11:00 AM

झारखंड के लोहदरगा जिले के एक तालाब में डूबने के कारण तीन बच्चों की जान चली गई. इनमें से एक बच्चे की उम्र 7 वर्ष थी, जबकि अन्य दो बच्चे पांच वर्ष के थे. तीनों बच्चे तालाब में नहाने करने के लिए गए थे. मृतक बच्चों की पहचान कर ली गई है, और वे सभी एक ही गांव के निवासी थे.