न्यूज़11 भारत
लोहरदगा/डेस्क: कुडू स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के समीप शनिवार की शाम करीब सात बजे तेज रफ्तार बाइक पैदल चल रहे अधेड़ को धक्का मारने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कुडू सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां रिम्स में कुडू निवासी बुजुर्ग चमरा उरांव और हुदु गांव निवासी वर्षीय विकास उरांव की मौत हो गई.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार कुडू निवासी 65 वर्षीय चमरा उरांव अपने घर से जैसे ही बाहर रोड में निकले तीव्र गति से आरही एक पल्सर बाइक ने उन्हें ज़ोरदार धक्का मार दिया और सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे चमरा उरांव के साथ ही बाइक में सवार कैरो थाना क्षेत्र के हुदु गांव निवासी 30 वर्षीय विकास उरांव, पिता चरवा उरांव और कुडू थाना क्षेत्र के मकांदु निवासी 28 वर्षीय इजहार पावरिया पिता शफीक पावरिया भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को गंभीर अवस्था मे रिम्स रेफर किया गया था, जहां दो की मौत हो गई.