झारखंड » लोहरदगाPosted at: दिसम्बर 28, 2024 यूथ करेज संस्थान ने कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा से की मुलाकात
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शुक्रवार को यूथ करेज चैरिटेबल ट्रस्ट ने कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा से मुलाकात की. विधायक सुरेश बैठा को टीम द्वारा किये गए कार्यो को बताते हुए एक नि: शुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू करने की बात रखी. जिस पर विधायक सुरेश कुमार बैठा ने एक एम्बुलेंस संस्थान को दान करने का आशवासन दिया. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कलीमुद्दीन उर्फ मदन, संस्थान के नौशाद खान, मोदस्सिर इमाम आदि मौजूद थे.