न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के लोहदरगा जिले के एक तालाब में डूबने के कारण तीन बच्चों की जान चली गई. इनमें से एक बच्चे की उम्र 7 वर्ष थी, जबकि अन्य दो बच्चे पांच वर्ष के थे. तीनों बच्चे तालाब में नहाने करने के लिए गए थे. मृतक बच्चों की पहचान कर ली गई है, और वे सभी एक ही गांव के निवासी थे.
यह घटना लोहदरगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के एकगुड़ी गांव का है. बता दें कि गांव में एक हाथी गांव में आया था, जिसे देखने के लिए कई बच्चे उसके पीछे-पीछे चल रहे थे.
इसी दौरान, बच्चे नहाने के लिए तालाब के पास रुक गए. उनमें से तीन बच्चे तालाब में उतर गए, लेकिन वे खुद को संभाल नहीं सके और डूबने लगे. जब परिजनों को बच्चों के डूबने की जानकारी मिली, तो वे तुरंत वहां पहुंचे और बच्चों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.