न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शहर में एक और ठगी का मामला सामने आया है, जहां रिटायर शिक्षिका को ठगों ने पुलिसकर्मी बनकर शिकार बनाया हैं. आरोपियों ने महिला से 15 लाख रूपए के असली सोने के जेवरात उतरवाकर नकली गहने थमा दिए.
पीड़ित प्रोफेसर डॉ. सुषमा दास ने बताया कि 17 जनवरी को सुबह 9 बजे जब वह अपने घर सुरभी अपार्टमेंट से वर्धमान कंपाउंड जा रही थी, तब काली मंदिर से आगे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रोका और कहा कि पिछले सर उनको बुला रहे हैं. वहां पहुंचने पर पान दुकान पर खड़े दूसरे अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि मैडम दो दिन सोने के जेवर पहनना मना हैं. हम पुलिस की तरफ से हैं. यह जेवर हमे खोलकर दे दीजिए. सुषमा दास ने आरोपी की बातों का भरोसा कर अपने सोने के गहने उतारकर उसे दे दिए और आरोपी ने नकली जेवरात थमा दिए हैं. जिसके बाद उन्होंने लालपुर थाना में दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई हैं.