न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिनांक 05.01.2025 को रांची रेलवे स्टेशन पर रूटीन चेकिंग के दौरान RPF पोस्ट रांची और AHTU टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ट्रेन नंबर 12817 एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में एक संदिग्ध व्यक्ति को दो नाबालिग लड़कियों के साथ देखा. यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर लगभग 14:45 बजे पहुंची थी. पूछताछ के दौरान व्यक्ति और दोनों लड़कियां संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. इसके बाद उन्हें ट्रेन से उतारकर आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया.
संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम और पता संजय नायक (आयु 48 वर्ष), पुत्र कोल्हा नायक, निवासी गोराटोली, जिला खूंटी, झारखंड, पिन-835216 बताया. नाबालिग लड़कियों ने अपना परिचय (i) मोंगरो कुमारी (आयु 16 वर्ष), पुत्री गुरुवारी देवी, निवासी मटुडा, हेसलकोचा, चांडिल, जिला सरायकेला-खरसावां, झारखंड, पिन-832404 और (ii) सुनिया कुमारी (आयु 15 वर्ष), पुत्री डेपका मुंडा, निवासी मटुडा, हेसलकोचा, चांडिल, जिला सरायकेला-खरसावां, झारखंड के रूप में दिया.
जांच के दौरान यह पता चला कि संजय नायक ने ट्रेन नंबर 12817 एक्सप्रेस के लिए सामान्य टिकट खरीदी थी और इन लड़कियों को दिल्ली ले जाने की योजना बना रहा था. उसने बताया कि यह काम उसे एक व्यक्ति गांसू नायक के निर्देश पर करना था और उसे लड़कियों को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर किसी अन्य व्यक्ति को सौंपना था. हालांकि, रांची रेलवे स्टेशन पर रूटीन चेकिंग के दौरान उसे इन नाबालिग लड़कियों के साथ पकड़ लिया गया.
संदिग्ध व्यक्ति और नाबालिग लड़कियों को RPF पोस्ट रांची लाया गया. मामले को आगे की कार्रवाई के लिए AHTU/कोतवाली को सौंप दिया गया. AHTU/कोतवाली ने संजय नायक के खिलाफ धारा 143 BNS और 75/81 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. सुरक्षा और देखभाल के लिए दोनों नाबालिग लड़कियों को प्रेमाश्रय, रांची को सौंप दिया गया.