न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को साहिबगंज के पुलिस लाइन में स्थित मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के आयोजन और उसकी तैयारी को लेकर डीसी हेमंत सती और एसपी अमित कुमार सिंह की अगवाई में प्रशासनिक पदाधिकारी की एक टीम ने आज कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रांची से सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी भी यहां पहुंच चुके है.
वही कार्यक्रम को लेकर रांची आए कॉन्टैक्टर के द्वारा पंडाल बनाने का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है. मौके पर डीसी पंडाल निर्माण कार्य में लगे लोगों से आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कई दिशा निर्देश भी किए. उस दौरान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कई विभागों के कार्यपालक अभियंता और पदाधिकारी को भी डीसी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डीसी बताया कि कार्यक्रम को लेकर लगभग 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड का जायजा लेने के बाद जैप 9 परिसर पहुंचे जहां बने हेलीपैड की स्थिति की जानकारी ली और वहां मौजूद पदाधिकारियों से काफी देर तक मंत्रणा की. हालांकि तत्काल यह तय नहीं हो पाया कि गृह मंत्री के हेलीकॉप्टर को कहां उतरा जाए.