न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत पूरे जिले में शीतलहर के चलते हर जगह कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी हुई हैं. झारखंड में आसमान साफ होने के बाद लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है. तेज ठंडी हवा चलने की वजह से लोगों को सुबह और शाम ठिठुरने को मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, झारखंड के विभिन्न जिलों में शीतलहर के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है.
15 जनवरी तक रहेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में हो रही भारी बर्फबारी के कारण झारखंड में भी शीतलहर का असर देखा जा रहा हैं. पहाड़ी इलाकों में आ रही बर्फीली हवाएं सूबे में कड़ाके की ठंड ला रही हैं. अगर पहाड़ों में बर्फबारी होती रही तो 15 जनवरी तक सर्दी का सितम जारी रह सकता है. वहीं, रांची के कांके और अन्य इलाकों में ओस की बूंदें इस कदर जमने लगीं है कि सुबह का दृश्य बर्फ गिरने जैसा नजर आ रहा हैं. वहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर चूका है, जिससे ठंड और बढ़ गई हैं.
7 जनवरी के बाद फिर तेज ठंड बढ़ने के आसार
आज, 6 जनवरी को भी बादल छाने के आसार हैं. 7 जनवरी से एक बार फिर मौसम में बदलाव दिखेगा. आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. सुबह में कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना हैं. इसके बाद एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना हैं.