अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: जिला अंधापन नियंत्रण समिति बोकारो और हाजी एआर मेमोरियल आंख अस्पताल, कथारा के सौजन्य से रविवार को स्वांग स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में निःशुल्क मोतियाबिंद नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्द निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अनिल अग्रवाल, बबलू पांडेय, मुखिया शांति देवी, तारामणि देवी, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह और चंद्रदीप पासवान उपस्थित रहे. शिविर में 105 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिनमें से 30 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए. इन मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हाजी एआर मेमोरियल आंख अस्पताल, कथारा में किया जाएगा. मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा, "आंखों में रोशनी प्रदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है. आंखों से दुनिया को देखना और उसे महसूस करना दो अलग अनुभव हैं. इसलिए नियमित नेत्र जांच करवाना बेहद जरूरी है.
नेत्र रोगियों की जांच डॉ. आरिफुल शेख, डॉ. रामप्रसाद यादव और डॉ. एस. आलम ने की. इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. देवेंद्र कुमार, यूनियन नेता इकबाल अहमद, शंकर पासवान, असरफ अली, नरेश मंडल, लेखराज चौहान, ललन केवट, सफरोज खान, अनूप कुमार, दिगंबर कुमार, फिरोज अख्तर, एहसान रजा, नूर प्रवीण और कविता कुमारी समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस शिविर ने क्षेत्र के लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उचित उपचार मुहैया कराने का संदेश दिया.