न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर रिम्स पहुंचे और नवनिर्मित पावर ग्रिड के विश्राम सदन का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, रिम्स प्रबंधन और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अधिकारी उपस्थित रहे. यह अत्याधुनिक विश्राम सदन करीब 20 करोड़ की लागत से बना है. 310 बेड के विश्रामगृह से रिम्स में भर्ती मरीजों के परिजनों को लाभ मिलेगा. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने सामाजिक दायित्व के तहत विश्राम सदन का निर्माण करवाया है.
उद्घाटन समारोह के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि झारखंड में पहले भी पार्टी के कार्यक्रम में आया हूं. इससे पहले बेरमो में चुनाव के दौरान में आया था और छोटे से कप में मैंने चाय पिया था. झारखंड में पहले से कई अनुभव रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे नया दायित्व सौंपा है. पहले हरियाणा का मुख्यमंत्री रहने का मौका मिला. पावर ग्रिड विश्राम सदन का उद्घाटन सूर्यास्त से पहले करने का लक्ष्य रखा था. समय पर काम करना समय का पालन करने की आदत रही है. नरेंद्र मोदी ने देश को दिशा दिया है. देश को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. रिम्स में आने वाले मरीज और परिजनों को भटकना नहीं पड़ेगा. साल में 90 हजार लोगों को विश्राम सदन का लाभ मिल सकेगा. इस नेक काम के लिए पावर ग्रिड को धन्यवाद. संजय सेठ ने विश्राम सदन के उद्घाटन के लिए रांची आने का आग्रह किया था.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा विश्राम गृह के निर्माण के लिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का धन्यवाद. राष्ट हित के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे. वहीं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि रिम्स में मरीजों को जमीन पर बरामदे में सोते देखता था. अब रिम्स आने वाले गरीबों का सपना साकार हुआ है. सिल्ली में तीरंदाजी का बड़ा सेंटर खोलने की मांग रखी है.