न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी यूपीएससी मेंस का रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि मेंस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में पास होने के बाद अभ्यर्थी आईआरएस, आईएफएस, आईएएस और आईपीएस जैसी सेवाओं में चयनित किए जाएंगे.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
जिन अभ्यर्थियों ने UPSC मेंस परीक्षा दी है, वह संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले वेबसाइट के होम पेज पर 'Whats New' के सेक्शन पर जाना होगा. इसके बाद UPSC CSE Mains Result 2024 Download के लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक ओपन होने पर अपना रोल नंबर अंकित करना होगा. ऐसा करने से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आप अपना रिजल्ट PDF में भी डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, UPSC मेंस परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को 13 से लेकर 19 दिसंबर के बीच तक डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म II (डीएएफ-II) भरकर जमा करना होगा. एग्जाम के बाद यूपीएससी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.