न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. पूर्व विधानपार्षद हुलास पांडे के तीन ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी हैं. जानकारी के मुताबिक, तीन ठिकानों में पटना के गोला स्थित आवास, दिल्ली और बेंगलुरु के आवास वास ईडी की छापेमारी हुई हैं. कई अहम जानकारी मिलने के बाद ईडी ने रेड की हैं.
बता दे कि हुलास पांडे के बड़े भाई सुनील पांडे JDU के विधायक भी रह चुके हैं. वहीं उनके दूसरे भाई संतोष पांडे का कंस्ट्रक्शन का कारोबार हैं. हुलास पांडे के ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज है, जिसपर ईडी की पहले भी रेड हो चुकी हैं.