न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) ने अपने विभागीय कर्मियों के लिए एक और सुनहरा मौका देते हुए जनरल मजदूर से क्लर्क पदों के लिए वैकेंसी जारी की हैं. नई अधिसूचना के अनुसार कट-ऑफ डेट में बदलाव किया गया है, जिससे और अधिक कर्मचारियों को आवेदन करने का अवसर मिल सकेगा.
कट-ऑफ डेट में हुआ बदलाव
पहले जारी की गई अधिसूचना में कट-ऑफ डेट 30 सितंबर 2023 रखी गई थी, जो कि वर्ष 2023-24 के मैनपावर बजट पर आधारित थी. अब नई अधिसूचना के अनुसार कट-ऑफ डेट को एक साल बढ़ाकर 30 सितंबर, 2024 कर दिया गया है, जो वर्ष 2024-25 के मैनपावर बजट के अनुसार निर्धारित हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
BCCL के स्थायी कर्मचारी जो 30 सितंबर, 2024 तक न्यूनतम निर्धारित अर्हता और सेवा अवधि पूरी कर चुके है, वह विभिन्न क्लर्क और ट्रिपमैन-डंपमैन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर, 2024 हैं.
पुनः जारी की गई वैकेंसी
इस वैकेंसी के तहत General Clerk (क्लर्कियल ग्रेड-थ्री), Store Issue Clerk, Assistant Loading Clerk और Tripman-Dumpman Clerk पदों के लिए फिर से आवेदन शुरू की गई हैं. जिन कर्मचारियों ने पहले जारी अधिसूचना (12 अगस्त 2024) के अनुसार आवेदन कर दिया था, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं हैं.
अधिसूचना जारी
इस आलोक में BCCL के कर्मचारी स्थापना विभाग ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की, जिसे विभागाध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित किया गया हैं. यह अधिसूचना सभी पात्र कर्मचारियों को सूचित करती है कि वह इन पदों के लिए 19 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19 अक्टूबर, 2024
- कट-ऑफ डेट: 30 सितंबर, 2024
जो कर्मचारी BCCL में लंबे समय से सेवा दे रहे है और पदोन्नति के इस मौके का इंतजार कर रहे है, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर हैं.