न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंगलवार को रांची नगर निगम द्वारा वेंडर्स को व्यवस्थित करने के मकसद से शहर में वेंडिंग जोन को विकसित किया जा रहा है. इसी कड़ी में निगम के प्रशासक संदीप सिंह और पदाधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 26, हरमू हाउसिंग कॉलोनी , पंचमुखी हनुमान मंदिर और पंच मंदिर के समक्ष इलाके का जायज़ा लिया गया. जहां पाया गया कि मुख्य मार्ग अतिक्रमण मुक्त है और मीट-मछली की दुकानें अन्य कनेक्टिंग पथों पर लगाए जा रहे है. जिसपर प्रशासक द्वारा निगम के पदाधिकारियों को आवास बोर्ड के द्वारा उपलब्ध की गई भूमि पर विक्रेताओं को व्यवस्थित करने को कहा ताकि इससे क्षेत्र की सुंदरता बढ़ने के साथ-साथ आम नागरिकों का आवागमन भी ठीक से हो सके और सड़के जाम मुक्त रहें.
इसके अलावा प्रशासक ने पंच मंदिर के समक्ष दुकान लगा रहे फल-सब्जी विक्रेताओं को क्षेत्र मंदिर के पीछे के स्थल पर व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया. वहीं निगम की टीम के साथ बिरसा चौक, हिनू चौक के अलावा आस-पास के अन्य क्षेत्रों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया.