न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इन दिनों कश्मीर की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे है. इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सचिन तेंदुलकर ने करीब 10 साल पहले प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उनके फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है.
इसी बीच मास्टर ब्लास्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है. बता दें, मास्टर ब्लास्टर गुलमर्ग गए थे, जहां उन्होंने वहां के स्थानीय युवाओं के साथ एक उत्साही स्ट्रीट क्रिकेट मैच में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी की और युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
Social media पर viral हो रहा वीडियो
बता दें, सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में सचिन को युवाओं के साथ हंसते, बात करते और क्रिकेट खेलते नजर आ रहे है. उनका सरल स्वभाव और युवाओं के साथ घुलने-मिलने का अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो क्लिप से यह जाहिर होता हैं क्रिकेट के प्रति उनका प्यार अब भी कायम है.
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करके और उनके साथ खेलने का अवसर देकर एक महान उदाहरण स्थापित किया है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे है. इस वायरल वीडियो की खास बात है कि सचिन बैट को उल्टा पकड़ कर बैटिंग करते हैं. और उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर यह वीडियो शेयर का लिखा- 'क्रिकेट और कश्मीर.. जन्नत में एक मैच.'
देखें Video