देश-विदेशPosted at: अगस्त 11, 2024 महिला Toilet में हो रही थी Video Recording, पचा चला तो मच गया हड़कंप
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बेंगलूरू से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां एक वाशरुम में संदिग्ध रुप में एक मोबाइल कैमरा लगा हुआ मिला. इस कैमरा में दो घंटे का रिकार्डिंग भी था. बीईएल रोड पर स्थित 'थर्ड वेव कॉफी' आउटलेट इसी के वाशरुम में कैमरा लगा हुआ था. यहां काम करने वाली एक कर्मचारी के उपर ही ये इल्जाम लगा है. इन्सटाग्राम के एक 'गैंग्स ऑफ सिनेपुर' नाम के एक हैंडल में ये पूरी घटना पोस्ट की गई है. स्टोरी मे कहा गया है कि एक महिला को यहां के एक वाशरुम में कैंरा मिला जो डस्टबिन में छुपाया गया था. इस कैमरे में दो घंटे का वीडियो रिकार्ड पहले से हो चुका था. इस मोबाइल को फ्लाईट मोड में रखा गया था ताकि शोरगूल न हो. छानबीन से पता चला कि वहां काम करने वाले एक शख्स का ही फोन था. पुलिस ने फोन वाले को बुलाया फिर उसके खिलाफ कार्रवाई भी की. थर्ड वेब के तरफ से कहा जा रहा है कि ये घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह के हरकत कभी बर्दाश्त नहीं किए जा सकते हैं.