भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड और मधुपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में रविवार की दोपहर को गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी गांव के एक युवक के साथ हुई छिनतई मामले में गांडेय के जिला परिषद सदस्य मो शब्बीर अंसारी भी संदेह के घेरे में है. गांडेय पुलिस जिला परिषद सदस्य को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. जबकि भुक्तभोगी युवक के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करके मधुपुर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. मधुपुर पुलिस गांडेय थाना पहुंच कर जिला परिषद सदस्य से भी पुछताछ करेगी.
क्या है मामला - बता दें कि फुलजोरी गांव निवासी मो सद्दाम अंसारी रविवार को कुछ समान लेने मधुपुर गए हुए थे. मधुपुर के आस - पास जगह में बाईक और ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत हुई थी. तीन युवक सद्दाम को ट्रक का चालक/खलासी समझ कर पीछा करने लगे. तीनों युवकों ने उसे रोककर पुछताछ करना शुरू किया.
पुछताछ के क्रम में सद्दाम ने अपने आप को फुलजोरी गांव का निवासी बताया तभी तीनों युवकों में से एक युवक ने जिला परिषद सदस्य मो शब्बीर को फोन किया. फोन से शब्बीर ने सद्दाम को तीनों युवकों को कुछ पैसे देकर घर आ जाने की बात कही. इसी क्रम में सद्दाम ने अपने घर में फोन करके यह कह दिया कि मधुपुर पुलिस उसे हिरासत में ले लिया है. सद्दाम से जानकारी मिलने पर उसके परिजन मधुपुर थाना पहुंचे. थाना पहुंचने पर सद्दाम को नहीं देखकर परिजन चिंता व्यक्त किया. मधुपुर पुलिस और गांडेय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मोबाइल लोकेशन के आधार पर मधुपुर थाना क्षेत्र के फुलची गांव के श्मशान घाट से सद्धाम को बरामद किया. पुलिस को देखकर तीनों युवक भाग गए.
सोमवार की सुबह को कुछ परिजन जिला परिषद सदस्य शब्बीर अंसारी के घर पहुंचे और उन्हें पूर्व मो मुस्तकीम के घर जारी बैठक में शामिल होने को कहा. बैठक में फुलजोरी के ग्रामीणों ने कहा कि अगर सद्दाम के साथ छिनतई की घटना की जानकारी आपको थी तब आपने उनके परिजनों को सूचना क्यों नहीं दिया. इसी बात को लेकर जिला परिषद और ग्रामीणों में तू - तू मै- मैं शुरू हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने गांडेय पुलिस को दिया गांडेय पुलिस फुलजोरी गांव पहुंची और शब्बीर को लेकर गांडेय थाना पहुंची. युवकों ने सद्दाम को नहीं छोड़ा और उससे अधिक पैसे की मांग करने लगे. इसी क्रम में तीनों युवक सद्दाम को एकांत जगह लेकर गए और छिनतई करने लगे.