Tuesday, Apr 29 2025 | Time 08:28 Hrs(IST)
  • गोपालगंज में रंगदारी मांगे वाले अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, एक घायल
  • Bank Holidays in May 2025: समय रहते निपटा लें अपने जरुरी काम! मई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
  • सर्जिकल स्ट्राइक से पहले डिजिटल स्ट्राइक, भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज! अगले 6 दिनों तक बारिश से वेदर रहेगा कूल-कूल
बिहार


एनटीपीसी कहलगांव के खिलाफ केडिया व लगमा पंचायत के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, अनिश्चितकालीन रेलवे ट्रैक जाम

एनटीपीसी कहलगांव के खिलाफ केडिया व लगमा पंचायत के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, अनिश्चितकालीन रेलवे ट्रैक जाम

शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत


बिहार/डेस्क: भागलपुर कहलगांव के एनटीपीसी कहलगांव के खिलाफ केडिया और लगमा पंचायत के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा हैं. वर्षों से लंबित अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को एनटीपीसी के मुख्य कोयला आपूर्ति मार्ग एनजीआर रेलवे ट्रैक को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती, तब तक रेलवे ट्रैक को जाम रखा जाएगा. बता दें कि, इसी रेलवे ट्रैक से एनटीपीसी कहलगांव को कोयले की आपूर्ति होती हैं. ऐसे में इस प्रदर्शन का सीधा असर एनटीपीसी के संचालन पर पड़ना तय माना जा रहा हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा अब तक केवल आश्वासन ही दिया गया है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है. उनके अनुसार सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत जो क्षेत्रीय विकास होना चाहिए. वह बिल्कुल भी नहीं हो पाया है उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं.

 

मुख्य सड़क के दोनों किनारों का चौड़ीकरण

सड़क पर टावर लाइट की व्यवस्था स्थानीय अस्पताल का बाउंड्री वॉल निर्माण जर्जर सामुदायिक भवन का पुनर्निर्माण एनटीपीसी द्वारा बनाए गए.

 

जर्जर स्कूल की मरम्मत और विकास

सीएसआर फंड का स्थानीय विकास कार्यों में पारदर्शी उपयोग. ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी द्वारा सीएसआर फंड का इस्तेमाल यहां के बजाय अन्य स्थानों पर किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी असंतोष हैं. 

 

प्रदर्शनकारियों की चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक यह जाम जारी रहेगा. उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन से ठोस कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि केवल कागजी आश्वासन अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. 

 

प्रशासन की भूमिका पर सवाल 

इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की भूमिका पर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा भी लगातार अनदेखी की जा रही है, जिससे वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि एनटीपीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन इस जाम और विरोध प्रदर्शन को लेकर क्या ठोस कदम उठाते हैं, क्योंकि फिलहाल कहलगांव एनटीपीसी के संचालन पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं.

 


 

अधिक खबरें
रोहतास में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप वैन पर लदे भारी मात्रा 275 किलोग्राम गांजा किया बरामद
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 8:34 PM

रोहतास जिले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई को अंजाम देते हुए एक पिकअप वैन पर लदे भारी मात्रा में गांजा की खेप को बरामद किया है. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में यह बड़ी कार्रवाई है. पुलिस को लगातार यह इनपुट मिल रहा था कि नशे के कारोबारी इलाके में गांजे की खेप लाकर खपा रहे हैं मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी कोटा किरण कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.

मधेपुरा के एक कबाड़खाने में अचानक से लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 8:07 PM

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस स्टैंड के समीप सोमवार की शाम एक कबाड़खाने में भीषण आग लग गई. आग लगने से कबाड़खाने में रखी कुछ बाईक सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची.

गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 9 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली संजय तिवारी हुआ गिरफ्तार
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 7:17 PM

गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 9 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली संजय तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. इसकी गिरफ्तारी अरवल जिला के किंजर थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार कुख्यात नक्सली संजय तिवारी द्वारा वर्ष 2016 में गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र मैं रेलवे पुल का निर्माण कार्य कर रहे कंपनी से लेवी की मांग किया गई थी. लेवी नहीं देने पर गोलीबारी, मजदूरों की पिटाई और कई मशीनों में आग लगा दी गई थी. इस मामले में संजय तिवारी घटना करने के बाद फरार चल रहा था. इसकी जानकारी एएसपी विधि व्यवस्था जावेद अनवर अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया

टेलीग्राम के माध्यम शेयर मार्किट में पैसे लगाने को लेकर ठगों ने किया फ्रॉड, बैंक खाते से उड़ाए 2 लाख 61 हजार रुपए, जानें क्या है पूरा मामला
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:59 PM

राजस्थान के रहने वाले DMCH के कर्मी सुनील कुमार शर्मा के बैंक खाते से 2 लाख 61 हजार रुपए साइबर फ्रॉड के द्वारा टेलीग्राम के माध्यम से शेयर मार्केट में रुपया लगाने के नाम से फ्रॉड कर लिया था.साइबर थाना की पुलिस ने पीड़ित के एक लाख सात हजार रूपये साइबर फ्रॉड का बैंक खाता फ्रिज कर खाता धारक को 65 हजार रुपए वापस करवाया. वहीं 42 हजार रुपए और वापस होने की प्रक्रिया चल रही है.

नगर पंचायत एकमा में अतिक्रमण के कारण जाम से परेशान है राहगीर, कब जाम से लोगों को मिलेगा निजात?
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:37 PM

आए दिन नगर पंचायत एकमा में अतिक्रमण के कारण जाम जैसी समस्याओं का सामना करने को राहगीर मजबूर हो गए है. आपको बता दें कि एकमा नगर पंचायत में अतिक्रमण को लेकर जाम जैसी समस्याओं को लेकर राहगीर परेशान है. एकमा नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन के तरफ से आदेश भी दिए गए थे. लेकिन आज तक इस पर कोई कारवाई नहीं हुई.