राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अड़की प्रखंड के चूकलू ग्राम में आयोजित बैठक में ग्राम प्रधान किरण सोए की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, सर्वजन पेंशन योजना, जली हुई ट्रांसफार्मर के बदलाव और हाथी से हो रही परेशानियों के समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया.
बैठक में डीएफओ ने खूंटी से संपर्क कर जल्द समस्या का निवारण करने का आग्रह किया हैं. इस अवसर पर अड़की विधायक प्रतिनिधी मनोज मण्डल, अड़की बीस सूत्री अध्यक्ष भोला लाल, प्रदीप सिंह मुंडा, पूर्व मुखिया जावरा पहान सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
बैठक के मुख्य बिंदु:
- मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना: योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का समाधान.
- वृद्धा पेंशन और सर्वजन पेंशन योजना: पेंशन की राशि में वृद्धि और वितरण में सुधार.
- जली हुई ट्रांसफार्मर का बदलाव: जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर की मरम्मत या बदलाव.
- हाथी से हो रही परेशानियों का समाधान: हाथी के हमलों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाना.
यह भी पढ़े: प्रो. बीएनपी वर्णवाल के पुत्र साकेत मोदी के निधन पर कोडरमा भाजपा ने जताया शोक