न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हाल में ही अनुष्का-विराट के घर बेटे की किलकारी गूंजी है. इस वजह से दोनों पावर कपल सुर्खियों में है. हर तरफ दोनों की ही चर्चा हो रही है. बता दें, 15 फरवरी 2024 को अनुष्का शर्मा अपने बेटे अकाय को जन्म दिया था. तो इस अनोखे नाम यानी की "अकाय" का मतलब जानने के लिए लोग काफी उत्सुक है. बता दे इस नाम का संस्कृत में अर्थ अमर है. बता दें, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी प्रतिभा के साथ-साथ अपनी बढ़ती प्रॉपर्टी के लिए भी फेमस है. तो आइए उनकी कितनी हैं जमा-पूंजी.
जाने विराट कोहली की कुल संपत्ति के बारे में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की कुल संपत्ति तकरीबन 1053 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. बीते सालों में, उनकी कमाई में वृद्धि हुई है, जिसमें 2015 से उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है. जानकारी दे की वह पहले से ही भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक थे. उनकी आय के स्रोतों में बीसीसीआई (BCCI) से पर्याप्त वेतन, आकर्षक व्यावसायिक विज्ञापन शामिल हैं, जिससे उन्हें प्रति विज्ञापन 7 से 10 करोड़ रुपये मिलते हैं, और उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिलती है. रिपोर्टों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी सालाना कमाई 145 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो उन्हें विश्व लेवल पर सबसे अधिक मात्रा में भुगतान पाने वाले एथलीटों में से एक बनाती है.
जाने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की कुल संपत्ति के बारे में
वहीं अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की प्रॉपर्टी की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री की कुल संपत्ति करीब 306 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अपने पति (विराट कोहली) की मोटी कमाई के बाद भी, उन्होंने सफल फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ मनोरंजन उद्योग में अपनी पहचान बनाई है. फोर्ब्स के अनुसार फिल्मों के लिए उनकी फीस 12 से 15 करोड़ रुपये तक है और उनकी वार्षिक कमाई करीब 28.67 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
अनुष्का-विराट की आलीशान संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,अनुष्का-विराट का मुंबई के पॉश वर्ली इलाके में समुद्र के सामने वाले अपार्टमेंट की कीमत 34 करोड़ रुपये है, जिसमें मनोरम दृश्य और इन-हाउस जिम सहित शानदार सुविधाएं है. इसके अलावा, उनके पास डीएलएफ-फेज 1, गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपये का बंगला है, जिसमें एक स्विमिंग पूल और एक भव्य बार है.