टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी
नई दिल्ली : भारत टीम के कप्तान और ‘रनमशीन’ विराट कोहली का प्रदर्शन बीते सालों में काफी प्रशंसनीय रहा है. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई रेकॉर्ड कायम किए हैं. अब उनके पास आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका है. भारतीय क्रिकेट टीम 18 जून से साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगी. इस टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत आईसीसी ने पहली बार किया है. ऐसे में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल जीतने में सफल रहती है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी.
विराट इस समय मुंबई में क्वारंटीन हैं. वह 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे, जहां टीम इंडिया को 6 टेस्ट मैच खेलने हैं. इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है.
सोशल मीडिया पर लोगों से किया Interact
कोहली ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सवाल जवाब का सेशन रखा था. इस दौरान फैंस ने कोहली से कई सवाल किए. एक फैंस ने कोहली से कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनकी बॉन्डिंग के बारे में सिर्फ दो शब्दों में बताने के लिए कहा. इसपर विराट ने लिखा, ' विश्वास और सम्मान.'
कोहली ने धोनी की कप्तानी में साल 2008 में इंटरनैशनल क्रिकेट में कदम रखा था. इस दौरान धोनी की कप्तानी में कोहली को काफी कुछ सीखने को मिला. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक टेस्ट जीतने में सफल रही है. कोहली की अगुआई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में छह में से चार मैच जीती है. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका में तीन में से एक मैच जीता है. ऑस्ट्रेलिया में सात में से दो वहीं इंग्लैंड में पांच में से एक टेस्ट जीता है.